राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर: अखिल विश्व को "सबका मालिक एक" का सन्देश देने वाले साईं बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में एक भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। गाजे-बाजे और पुष्पवर्षा के बीच निकाली गयी इस यात्रा का साईं भक्तों ने जगह-जगह स्वागत किया। यात्रा स्मृतिशेष रामलाल राही द्वारा निर्मित सत श्री साईं मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों होली नगर, ग्रीकगंज, हसन अली चौराहा, ट्रांसपोर्ट चौराहा, राणी सती मंदिर, रामजानकी मंदिर, त्रिकोण नाथ मंदिर होते हुए मुख्य बाजार, घंटाघर, दुर्गा मंदिर और आलम नगर से वापिस साईं मंदिर लौट आई।
इस यात्रा से पहले मंदिर में स्थापित सभी मूर्तियों का विधिवत स्नान पूजन एवं मंत्रोच्चारण किया गया। पूजन कार्यक्रम में पंडित ब्रजेश शास्त्री, पंडित मनोज शास्त्री और पंडित गंगाधर मिश्र ने विशेष पूजा-अर्चन कराए।
पालकी यात्रा के उपरांत मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पुण्य के भागी बने। इस आयोजन में प्रमुख रूप से स्थानीय गणमान्य लोग और साईं भक्त मौजूद थे।
0 Comments