राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

हरदोई: कोतवाली क्षेत्र कछौना के ग्राम तुसौरा में एक दिल दहला देने वाली घटना में शुक्रवार रात एक ई-रिक्शा चालक की विद्युत पोल के स्टे-वायर में करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। इस घटना ने परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है।



मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम तुसौरा निवासी हीरा सिंह (42) पुत्र स्व. राम सिंह, जो ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, शुक्रवार शाम अपने घर के पास स्थित विद्युत पोल के स्टे-वायर में करंट की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। हीरा सिंह के तीन बेटियां और दो बेटे हैं, जिनके सिर से अब पिता का साया उठ गया है। उनकी पत्नी का भी रो-रो कर बुरा हाल है।

परिजनों द्वारा सूचना देने पर कोतवाली कछौना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को मृतक का गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस दुखद घटना ने परिवार में भारी दुःख और आक्रोश पैदा कर दिया है।