राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई: शाहाबाद नगर पालिका परिषद द्वारा मलकापुर मोहल्ले में नाला निर्माण कार्य की शुरुआत शनिवार को पूर्व विधायक आसिफ खान बाबू ने की। दोपहर तकरीबन 3:00 बजे उन्होंने नाला निर्माण का फीता काटकर इस कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मोहल्ले के निवासियों ने उनका स्वागत किया और बड़े बुजुर्गों को सम्मानित किया।
सभासद प्रतिनिधि जुनैद अली खान ने नाला निर्माण के लिए अध्यक्ष प्रतिनिधि का आभार जताया और बताया कि मोहल्ले के लोग पालिका द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से खुश हैं। इस मौके पर मोहल्ले के लोग भी मौजूद रहे।
0 Comments