राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी: गोला नगर के लखीमपुर रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सामने ई रिक्शा चालकों की लापरवाही के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। विद्यालय के गेट के सामने ई रिक्शा खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे छात्रों, अभिभावकों और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसके बावजूद ई रिक्शा वालों को रोकने के लिए नानक पुलिस चौकी द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते। पुलिस चौकी विद्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है, फिर भी छुट्टी के समय पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जाता। पुलिस के सिपाही कभी-कभी वीडियो बनाते हुए तो नजर आते हैं, लेकिन ई रिक्शा वालों पर नियंत्रण लगाने में पूरी तरह से लापरवाह हैं। इस लापरवाही के कारण जाम की स्थिति बन रही है, जिससे जनता को काफी दिक्कतें हो रही हैं।
0 Comments