राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई: थाना क्षेत्र के बसोहा में शुक्रवार सुबह दीवार पर पानी छिड़काव करते समय यह पानी पड़ोसी के घर पर गिरने से विवाद शुरू हो गया। बसोहा निवासी पुष्पा पत्नी रघुनंदन जब घर की दीवार पर पानी छिड़क रही थी, तो वह पानी पड़ोसी उदयप्रताप के घर चला गया। इस पर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई और विवाद बढ़ते हुए लाठी डंडे चलने लगे। इस दौरान उदयप्रताप का सिर फट गया और अफरा-तफरी मच गई। तीन लोग घायल हुए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। दोनों पक्ष थाने जाकर अपनी-अपनी तहरीर दी है। पुलिस ने घायल लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर चिकित्सीय परीक्षण कराया है।
0 Comments