राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर : राष्ट्रीय सेवा परिषद द्धारा संचालित श्री गौरी शंकर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक अध्यक्ष पंडित शंकर दयाल शुक्ल की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि में संगठन के जिला अध्यक्ष सचिन त्रिपाठी व अन्य अतिथी में जिला महासचिव विजय कुमार शुक्ल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक प्रजापति उपाध्यक्ष डॉ शांति स्वरुप रस्तोगी उप सचिव डॉ विकाश जैन जिला मंत्री विनोद त्रिपाठी युवा मोर्चा अध्यक्ष सोमकान्त बाजपेयी व विशेष आमंत्रित अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश राय व राष्ट्रीय महासचिव शिव बालक त्रिवेदी रहे । सभी अतिथियों को समिति के अध्यक्ष शंकर दयाल शुक्ल व अन्य पदाधिकारियों ने बैज लगाकर स्वागत किया। बैठक का शुभारम्भ में विजय कुमार श्रीवास्तव के द्धारा राष्ट्रभक्ति गीत गाकर उपस्थित जनो में देशभक्ति का जज्बा भर दिया वही समिति के अध्यक्ष शकर दयाल शुक्ल ने हनुमान चालीसा का पाठ वेदपाठी मंत्र से वातावरण भक्तिमय कर दिया ।
इसके उपरांत समिति के अध्यक्ष पंडित शुक्ल ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार करते हुए समिति महसचिव डॉ प्रदीप कुमार राय और समिति के कोषाध्यक्ष का दायित्व धीरेन्द्र पाण्डेय व उपाध्यक्ष का दायित्व विजय कुमार श्रीवास्तव, सतीश सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, जगत पाल वर्मा को दिया, वही समिति के उप सचिव का दायित्व अजय मिश्रा, अमित मिश्रा व विजय राठौर को मंत्री का दायित्व दिया गया। कार्यसमिति सदस्य दीपक मिश्रा, हर्षित मिश्रा तरुण कुमार राठौर बनाया गया। इस दौरान परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक प्रजापति ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि प्राचीन मंदिर हमारे संस्कृति की धरोहर है इसकी रक्षा हमारा कर्तव्य है। राष्ट्रीय महसचिव शिव बालक त्रिवेदी ने कहा अहिल्या बाई होल्कर ने देश के कई प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्वार कराया था इसी प्रकार समिति ने एक प्राचीन मंदिर की जिम्मेदारी लेकर पुनीत कार्य किया है । बैठक के अंत में समिति के अध्यक्ष पंडित शकर दयाल शुक्ल ने सभी का आभार जताया।
0 Comments