राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई: जिला जज संजीव शुक्ला और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के खेल के मैदान और कक्षाओं का अवलोकन किया। जिला जज ने शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों की रुचि और पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए शिक्षण कार्य करें।
वहीं, जिलाधिकारी ने संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक को निर्देशित किया कि बच्चों को मीनू के अनुसार पौष्टिक आहार दिया जाए। इसके अलावा, बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता जताई। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। यह कदम बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार के लिए लिया गया है।
0 Comments