राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने आज नवीनीकृत मीडिया रूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे भी उपस्थित रहे।
नवीनीकृत मीडिया रूम को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिससे मीडिया कर्मियों को विधानसभा सत्र के दौरान सुचारु रूप से काम करने में सहूलियत होगी। उद्घाटन समारोह के दौरान सतीश महाना ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उसके कार्यों को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए संसाधनों का उन्नयन आवश्यक है।
प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने बताया कि मीडिया रूम में नई तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे पत्रकारों को समाचार संप्रेषण में मदद मिलेगी। इस मौके पर विधानसभा के अन्य अधिकारी और कई वरिष्ठ पत्रकार भी मौजूद रहे।
0 Comments