राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

हरदोई: हरियावां। थाना क्षेत्र के मुरवा गांव में सोमवार रात चोरों ने मकान के अंदर बने कमरे से आठ हजार नगदी और कुछ जेवर चोरी कर ली। घटना के समय पूरन पुत्र शिवलाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ उसी कमरे में सो रहा था, जहां चोरी हुई। बताया गया कि कमरे में रखे बेड बक्से के अंदर एक छोटा बक्सा था, जिसमें नगदी और जेवर रखे गए थे, लेकिन बक्से में ताला नहीं लगा हुआ था। गांववाले और पुलिस इसे संदिग्ध मान रहे हैं, क्योंकि चोरों ने बक्से में रखे बैग और कपड़े नहीं छुए और चोरी कर ली। इस दौरान किसी को आहट तक नहीं हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी। कार्यवाहक थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।