राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

हरदोई: सुरसा : क्षेत्र के रामापुर मजरा सुगवां निवासी एक महिला ने अपने ससुर पर जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाते बुधवार को पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन को लिखित शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई । 



महिला ने उक्त प्रकरण में बताया कि उसकी सास की मृत्यु कुछ साल पहले हो गई थी। तब से वह पुराने मकान के पडोस में ही अपना मकान बना लिया था । परन्तु घर में हैन्डपम्प न होने के कारण पुराने मकान से पानी भरती थी । इसी के चलते  23 नवम्बर की रात लगभग 8:00 दूसरे मकान में हैन्डपम्प से पानी भरने गई थी । तभी मकान में मौजूद अकेले उसके ससुर ने  अचानक घर के अन्दर से कुन्डी बन्द कर उसे पीछे से पकडकर मुंह दबा दिया। साथ ही हंसिया उठा कर धमकाते हुए उसके साथ जबरन उसके साथ दुष्कर्म कर धमकाते हुए घर से भाग गया। युवती का आरोप है कि उक्त मामले की उसने स्थानीय पुलिस से गुहार लगाई परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही न होने के कारण बुधवार को पुलिस अधीक्षक से उक्त मामले में कार्यवाही की मांग की। इस बावत थानाध्यक्ष अनेक पाल सिंह ने बताया शिकायत पत्र मिला है मामले की गम्भीरता से जांच कराई जा रही है। जांचोपरांत ठोस कार्यवाही की जाएगी।