राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
गोला गोकर्णनाथ खीरी : जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने सहकारी गन्ना विकास समिति में राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रतिनिधि गन्ना किसानों से वार्ता की और कहा कि वह बजाज चीनी मिलों की चीनी तब रोकते हैं जब मिले चीनी या एथेनॉल का पैसा किसानों के खातों में न भेजकर निजी हित में खर्च कर लेते हैं डायवर्जन होता रहा तो वह किसानों का भुगतान करने के लिए चीनी अवश्य रोकेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने बजाज चीनी मिल गोला गोकर्णनाथ, खंभार खेड़ा और पलिया कलां में गन्ना किसानों के पिछले वर्ष और इस पेराई सत्र के भुगतान का मुद्दा उठाया और कहा कि जब बजाज का बिजली का भुगतान हो चुका है तो फिर भुगतान क्यों नहीं हो रहा। जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने डीसीओ से सवाल किया कि क्या बजाज चीनी मिलों की सीसी क्रेडिट लिमिट बन रही है तो उन्होंने जवाब दिया यह तीन वर्षों से लिमिट बनवा रहे हैं किंतु मेरी जानकारी में अभी तक बजाज मिलों के द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया।
0 Comments