राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

हरदोई: तहसील सवायजपुर में आज आयोजित तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जिले के नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अवैध भूमि कब्जों, विवादों और अन्य प्रशासनिक मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।



जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवैध भूमि कब्जों को लेकर कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इन मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए और भूमि को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराया जाए। उन्होंने पैमाइश से संबंधित मामलों में विलंब न करने, वरासत और अंश निर्धारण के मामलों का तेजी से निस्तारण करने का भी निर्देश दिया। साथ ही, चकमार्ग पर किए गए अवैध निर्माणों को तत्काल हटाने का आदेश दिया और संबंधित अधिकारियों को फील्ड में जाकर मौके की जाँच करने की हिदायत दी।



एक विशेष मामले में, जिलाधिकारी ने हाड़ा दगेला गाँव में अवैध कब्जे की शिकायत पर लेखपाल को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए और रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कीर्तियापुर में बारात घर की ज़मीन पर कब्जे को भी हटाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।



इसके अलावा, दिव्यांग पेंशन और विधवा पेंशन की शिकायतों को शीघ्र निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों को आदेश दिया। सर्पदंश से मृत्यु के मामलों में कृषक दुर्घटना बीमा योजना से मृतक के परिवार को लाभ देने का निर्देश भी दिया।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि विवादों के मामलों में पुलिस टीम को तत्काल मौके पर भेजा जाए और भूमि विवाद की स्थिति में राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई की जाए।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार, उप जिलाधिकारी संजय अग्रहरी, उप जिलाधिकारी माधव उपाध्याय और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।