राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई: समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण का अंतिम बैच बीआरसी पर संपन्न हुआ। संदर्भदाता निगम सिंह, राम सिंह और स्वर्ण शिखा ने नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया। निगम सिंह ने दृष्टि विकलांग बच्चों की स्क्रीनिंग और सांकेतिक भाषा के माध्यम से संचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसमें ए से जेड तक के संकेत और संख्याओं को समझाया। राम सिंह ने ब्रेल लिपि, गणित के चिन्ह और हिंदी-अंग्रेजी ब्रेल पर चर्चा की। स्वर्ण शिखा ने मानसिक मंदित बच्चों की शिक्षा पर सभी से विचार-विमर्श किया।
इस कार्यक्रम में केआरपी नीरज गुप्ता, प्रियतम सिंह, यशपाल सिंह, नीरज अवस्थी सहित अन्य नोडल शिक्षक और प्रतिभागी उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
0 Comments