राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
बाराबंकी: राजकीय जिला पुस्तकालय बाराबंकी में एक महत्वपूर्ण दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 34 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य और नोडल शिक्षकों को करियर गाइडेंस के विषय में प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार जी ने मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी और यूनिसेफ सलाहकार डॉ. राजेश कुमार मिश्रा का स्वागत भी किया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. विनोद सिंह और श्रीमती दीपमाला वर्मा ने करियर गाइडेंस कार्यक्रम के क्रियान्वयन, SWOT एनालिसिस, संचार कौशल, टीमवर्क और CII टेस्ट जैसे विषयों पर गहन चर्चा की। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यालयों में करियर गाइडेंस को प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
0 Comments