राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी: गोला गोकर्णनाथ खीरी कोतवाली गोला की नानक चौकी क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित रिया मेडिकल स्टोर के मालिक अजीत वर्मा पर विपक्षी अंकुश मिश्रा ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में अजीत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है।



अजीत वर्मा के परिवार ने बताया कि अंकुश मिश्रा ने अजीत वर्मा को जान से मार देने की नीयत से हमला किया था। हमले के बाद अजीत वर्मा को सीएचसी गोला ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से भी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ भेजा गया है।

परिजनों ने विपक्षी अंकुश मिश्रा पर कार्यवाही हेतु कोतवाली गोला में तहरीर दी गई है और मुकदमा भी पंजीकृत हो गया है। परिजनों का कहना है कि विपक्षी पर कोई अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है और परिवार वाले दहशत में हैं।