राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई: नेहरू युवा केन्द्र हरदोई के तत्वावधान में ब्लाक बेहंदर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री तुलसी राम कनौजिया (राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित) द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में 06 खेलों का आयोजन किया गया।
पुरुष वर्ग में वॉलीबाल में पाल्हाराई की टीम विजेता रही, जबकि श्री देवी दयाल इंटर कॉलेज, सुभान खेड़ा उपविजेता रही। 400 मीटर दौड़ में विकास कुमार ने पहला, अंकित कुमार ने दूसरा और गोविंद कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कुश्ती में नीरज ने पहला, धर्मवीर ने दूसरा और मोहम्मद शाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की कबड्डी में बालाजी क्लब, बेहंदर विजेता रही, जबकि संतोष कुमार इंटर कॉलेज उपविजेता रही। बैडमिंटन में अरबिया परवीन ने पहला, हिबा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। साइकिलिंग में आयुषी ने पहला, बंदनी ने दूसरा और कशिश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
0 Comments