राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई: मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत जनपद हरदोई की समस्त थानों की एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया। इसी कड़ी में कोतवाली शहर की एंटी रोमियो टीम ने आर्यकन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया। महिला कांस्टेबल प्रियंका चौहान ने छात्राओं से मुलाकात की और उन्हें हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, और 1098 की जानकारी दी। साथ ही, साइबर अपराध से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1930 और 'गुड टच' व 'बैड टच' के विषय में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस पहल से बालिकाओं को सुरक्षा और सहायता प्राप्त करने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया, ताकि वे किसी भी मुश्किल स्थिति का सामना करने में सक्षम हों। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित और सशक्त बनाना है।
0 Comments