राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ: आज आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटल लखनऊ के तत्वावधान में सखियों के साथ पिकनिक बनाम कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन अम्बेडकर पार्क गोमतीनगर लखनऊ के प्रांगण में किया गया। जहांँ गुनगुनी धूप का आनंद लेते हुए सभी कवयित्री सखियों ने अपनी स्व रचित कविताओं से कार्यक्रम को रोचक बना दिया। आयोजन में डॉ आनंदेश्वरी अवस्थी जी, डॉ राम किशोरी सिंह जी, अदिति प्रभाकर जी, डॉ माधवी मिश्रा जी, गीता खत्री जी, कविता गुप्ता काव्या सखी जी, सविता आसमां जी, नवोदित कवयित्री ईशा, विजय शुक्ला जी की उपस्थिति रही। सभी ने गर्मजोशी से अपना-अपना काव्यपाठ किया। पार्क में आते जाते श्रोताओं ने भी हम सभी की कविताओं का आनंद लिया और तालियां बजाकर उत्साहवर्धन भी किया।
कविता पाठ के बाद हम सभी ने अपने हाथों से बनाए हुए व्यंजन परोसकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया और जमकर एक दूसरे के व्यंजनों की तारीफ की, बहुत आनंद आया।
सच में मुद्दतों बाद कॉलेज टाइम की यादें साकार रूप ले सामने खड़ी थी। खूब फोटो वीडियो ग्राफी भी की गई।
अंत में सभी का आभार ज्ञापित कर पटल की संस्थापिका/अध्यक्ष डॉ अलका गुप्ता 'प्रियदर्शिनी'ने जल्दी ही फिर मिलने की आशा के साथ प्रणाम निवेदित कर विदाई ली।
0 Comments