राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

अयोध्या : निषाद राज जयंती समारोह में समाज की सर्वसम्मति से श्यामलाल निषाद को निषाद समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह कार्यक्रम भरत कुंड स्थित निषाद पंचायती मंदिर प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसका नेतृत्व निषाद समाज जयंती के जिलाध्यक्ष राम दुलार निषाद ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत महाराज निषाद राज के चित्र पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना से हुई। समारोह में जिले भर से निषाद समाज के बुद्धिजीवी, समाजसेवी और शुभचिंतक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत रामसेवक दास ने की, जबकि संचालन बाबा मंजीत निषाद ने किया। इस दौरान लगभग एक हजार समाज के लोगों ने श्यामलाल निषाद को अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया। समाज के लोगों ने उनके कार्यों की सराहना की और उन्हें अध्यक्ष पद के लिए चुना।


नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्यामलाल निषाद ने समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह हमेशा समाज के सुख-दुख में साथ रहेंगे और समाज की उन्नति के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने विरोधियों पर भी जवाब देते हुए कहा कि अच्छा काम करने से लोग जलते हैं, लेकिन वह समाज के विकास में निरंतर जुटे रहेंगे। समाज के लोगों ने उनके अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर की और उनके समाज सेवा कार्यों की सराहना की।