राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
शाहजहांपुर: कांट क्षेत्र के प्राचीन शीतला देवी मंदिर पर सोमवार को सोमवती अमावस्या के अवसर पर विशाल मेला लगा। हजारों श्रद्धालु माता शीतला देवी की प्राचीन मूर्ति के समक्ष श्रद्धा से माथा टेकने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने प्रसाद और पुष्प चढ़ाकर माता रानी की आरती उतारी और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान हाल ही में स्थापित बजरंगबली महाराज की विशाल प्रतिमा पर भी पूजा अर्चना की गई।
कांट कोतवाली के प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह भी अपने पुलिस फोर्स के साथ मंदिर पहुंचे और माता रानी का आशीर्वाद लिया। श्रद्धालु मंदिर परिसर में लगे मेले का आनंद लेते हुए चाट पकौड़ी और अन्य व्यंजनों का स्वाद लेने में व्यस्त थे। इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष योगेश शर्मा, आदित्य मोहन तिवारी, पुष्पेंद्र मिश्रा समेत अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
0 Comments