राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
बाराबंकी: 16 दिसंबर 2024 को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की अध्यक्षता में राजकीय जिला पुस्तकालय समिति, बाराबंकी की बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा समिति की अध्यक्षता कर रहे माननीय सीडीओ महोदय और समिति के अन्य सदस्यों का स्वागत करते हुए किया गया। पुस्तकालयाध्यक्ष ने विशेष बैठक में लिए गए निर्णयों की प्रगति पर चर्चा की और माननीय जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से पुस्तकालय का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक बढ़ाया गया।
0 Comments