राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

हरदोई: समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर की गई विवादित टिप्पणी के कारण ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस टिप्पणी में उन्होंने मंदिर के पुजारियों को लेकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया, जिससे ब्राह्मण समाज की भावनाओं को ठेस पहुँची है। इस विवाद को लेकर सुरसा क्षेत्र के मुकेश अवस्थी निवासी पेंग सहित तमाम ब्राम्हण समाज के सम्भ्रान्त लोगों ने सुरसा थाना में प्रदर्शन किया और सपा प्रवक्ता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। ब्राह्मण समाज के लोगों ने सुरसा प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्णबली सिंह को ज्ञापन सौंपा और सपा प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ब्राम्हण समाज की अगुवाई कर रहे मुकेश अवस्थी ने कहा कि सपा प्रवक्ता की बिवादित टिप्पणी न केवल पुजारियों बल्कि पूरे ब्राह्मण समाज का अपमान है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द इस मामले में कानूनी कार्यवाही नहीं की गई, तो ब्राम्हण समाज बड़ा आंदोलन करेगी। इस बावत थाना प्रभारी कृष्णबली सिंह ने जानकारी में बताया कि मामले की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 



इस मौके पर श्रवण कुमार पांण्डेय, श्याम जी मिश्रा मंण्डल अध्यक्ष सुरसा, यतीन्द्र मिश्रा, बीरेश दीक्षित, कृष्णगोपाल अवस्थी, उपेन्द्र मिश्रा, रविन्द्र मिश्रा, विश्वनाथ पांण्डेय आदि मौजूद रहे।