राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ: लखनऊ के अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान सभागार गोमती नगर में 'अपनी कलम की पूजा एवं ब्रह्मांड न्यायाधीश भगवान चित्रगुप्त को स्वतंत्र भारत देश में न्याय का प्रतीक बनाया जाए' के विषय पर एक विशाल विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम 23 जनवरी को प्रातः 11:00 से शुरू होगा। जिसकी शुरुआत भगवान चित्रगुप्त एवं माता सरस्वती का पूजन करने के उपरांत होगी। जिसमें पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में बलदाऊ श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, मनोज कृष्ण श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव वक्ता के रूप में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी मुख्य ट्रस्टी सुशील सिन्हा ने दी।
0 Comments