राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
शाहजहांपुर : पुलिस ने 2 शातिर चोरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है ।मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए दोनों बदमाश बरेली और शाहजहांपुर में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल है । पुलिस ने चोरों के पास से 4 किलो 200 ग्राम चांदी सहित लूट का तमाम सामान बरामद हुआ है। मामला थाना रोजा क्षेत्र का है जहां कुछ दिन पहले बदमाशों ने कैलाश नगर कॉलोनी में लाखों के माल जेवर सहित नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए थे।
इसके बाद पुलिस को शातिर चोरों की तलाश थी मुखबिर की सूचना पर देर रात पुलिस मुकरामपुर इलाके में बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी इसके बाद पुलिस ने बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की पुलिस की फायरिंग से एक बदमाश घायल हो गया पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लाखों की चांदी और नगदी सहित तमंचा कारतूस बरामद किया है पुलिस ने बताया पकड़े गए चोर शातिर चोर जो शाहजहांपुर सहित बरेली व अन्य जनपदों में बड़ी चोरियां कर चुके हैं फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए चोरों को जेल भेज दिया है।
0 Comments