राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क !

अयोध्या :साल के आखिरी दिन अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। सुरक्षा की कमान सुरक्षा अधिकारी बलरामाचारी दुबे ने संभाली स्थिति पर कड़ी नजर रखी।


 रामलला और हनुमानगढ़ पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने एक मास्टर प्लान तैयार किया है। बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती रही। रामलला के मंदिर तक व्यवस्थित दर्शन के लिए रूपरेखा बनाई गई। वही साल के पहले दिन भी भारी संख्या में भक्तों के आने की संभावना है। जिसको लेकर प्रशासन और भी चौकन्ना है।