राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम में समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव द्वारा आज सरयू तट पर पूजन-अर्चन के बाद संकल्प लिया गया कि भगवान की प्राण प्रतिष्ठा तक अयोध्या में असहाय और जरूरतमंदों को पांच हजार से भी ज्यादा कंबलों का वितरण किया जाएगा। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सुरेश यादव ने कहा कि उनकी संस्था हमेशा गरीब और असहाय लोगों की मदद करती आई है, साथ ही प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने का भी काम करती है। उन्होंने बताया कि पहले जिले में टॉप करने वाले बच्चों को संस्था द्वारा साइकिल और लैपटॉप देने का काम किया गया था, और उनके आगे की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी संस्था ने ली है। उन्होंने यह भी कहा कि सरयू तट पर पूजन अर्चन के बाद संस्था ने संकल्प लिया है कि प्रतिष्ठा द्वादशी तक, जो अयोध्या में धूमधाम से मनाई जा रही है, अयोध्या के सभी गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरण कर उनकी मदद करेंगे।
0 Comments