राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

रायबरेली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के निर्देश पर सांसद किशोरी लाल शर्मा ने शीत लहरी से प्रभावित जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरित किए। उत्तर प्रदेश में चल रही शीत लहरी के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोग अपने घरों में भी ठिठुर रहे हैं। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने शहर में रैन बसेरों की व्यवस्था की है और अलाव जलाने की व्यवस्था भी की गई है, लेकिन ये उपाय अपर्याप्त थे। इसके मद्देनजर, राहुल गांधी के निर्देश पर रिक्शा चालकों को तिलक भवन में कम्बल वितरित किए गए। 



इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष वी.के. शुक्ला, निर्मल शुक्ला, विजय शंकर अग्निहोत्री, राजकुमार दीक्षित और कल्याण श्रीवास्तव समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे।