राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
शाहजहांपुर: शाहजहांपुर के थाना खुटार क्षेत्र के तिकुनिया चौराहे पर एक बहुत बड़ा हादसा हो गया। ईट से भरी ट्रैक्टर ट्राली सवारियों से भरी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। घायलों को खुटार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। रविवार की शाम कृष्णा नगर बढ़नी बॉर्डर नेपाल से यात्रियों से भरी बस नेपाल से चंडीगढ़ पंजाब जा रही थी तभी सोमवार की सुबह करीब 4 बजे बस खुटार पहुंची तभी हाईवे के पास ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली हाईवे के बीच में खड़ी थी बस चालक घने कोहरे के कारण देख नहीं पाया और बस ट्राली के पीछे जा टकराई।
हादसे की सूचना मिलते ही खुटार थाना प्रभारी निरीक्षक आरके रावत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने क्रेन से क्षतिग्रस्त बस को हाईवे से हटवाया और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया।
0 Comments