राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
कन्नौज: अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की कन्नौज इकाई ने बीती रात लायंस बाल विद्या मंदिर में एक सामान्य समारोह के दौरान गरीबों को कम्बल बांटे ! लायंस क्लब कन्नौज के अध्यक्ष लायन राजीव कुमार सिंह वर्मा के नेतृत्व में कंबल बांटने के बाद सदस्यों ने निर्णय लिया कि 19 जनवरी को आयोजित होने वाले क्लब के नेत्र चिकित्सा शिविर में गरीबों को पुनः कम्बल बांटे जाएंगे ।
लायंस बाल विद्या मंदिर में बीती रात आयोजि सादे समारोह में नगर के मोहल्ला मौसमपुर अल्हड़ के दो दर्जन से अधिक गरीब महिलाओं को सर्दी से बचाने के उद्देश्य से गर्म कम्बल वितरित किए गए । इस दौरान क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन अमित मिश्रा ने कहा कि क्लब से सदस्यों ने आपसी सहयोग से गरीबों में कंबल वितरित करने का निर्णय लिया था ताकि जरूरत मंद गरीबों को सर्दी की ठिठुरन से बचाया जा सके । क्लब के अध्यक्ष लायन राजीव कुमार सिंह वर्मा ने कहा कि 19 जनवरी को के के इंटर कालेज परिसर में आयोजित होने वाले निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में भी गरीबों को कम्बल वितरित किए जाएंगे । क्लब के सभी सदस्य अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार गरीबों की सेवा करने के लिए कृत संकल्प हैं ।
इस दौरान क्लब के सचिव लायन रजनीश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लायन सुमित कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष लायन राजेश शुक्ला, लायन सुनील दुबे, लायन प्रफुल्ल केलकर, लायन सर्वेश दुबे, लायन अनिल कुमार वर्मा, लायन आलोक वर्मा, लायन अश्वनी गुप्ता, लायन अरविंद कुमार गुप्ता अप्पू भैया आदि मौजूद रहे ।
0 Comments