राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

हरदोई: हरदोई जिले के टड़ियावां क्षेत्र के गांव आदमपुर में जब किसान खेत से काम करके लौट रहे थे तभी उन्होंने एक तेंदुआ देखा। ग्रामीणों के शोर मचाने से तेंदूआ डर कर पेड़ पर चढ़ गया। उसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारी डीएफओ को फोन लगाया लेकिन उनका सीयूजी नंबर स्विच ऑफ जा रहा था। उसके बाद ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 ने वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी। 



काफी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसने फिशिंग कैट की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि ये तेंदुआ नहीं है यह एक बिल्ली प्रजाति का जानवर है जिसे फिशिंग कैट कहते हैं। वही ग्रामीणों में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है।