राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई: शाहाबाद तहसील मुख्यालय पर एसडीएम दीक्षा जोशी ने बिजली चोरी शिकायत के आधार पर शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने आधा दर्जन केंद्र संचालकों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। शाहाबाद एसडीएम दीक्षा जोशी को तहसील मुख्यालय पर बिजली चोरी की शिकायत की गई थी। इसी आधार पर गुरुवार को एसडीएम ने बिजली कर्मचारियों की मौजूदगी में चेकिंग अभियान चलाया। पुरानी तहसील के अंदर आधा दर्जन जन सेवा केंद्र संचालक बिजली की चोरी करते हुए पकड़े गए। सभी के लैपटॉप और प्रिंटर जब्त कर लिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद से तहसील में बिजली चोरी करने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है।
0 Comments