राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई: नगर के सिधेश्वर महादेव शिवलिया मंदिर पर महिला मण्डल की महिलाओं ने भजन सन्ध्या कार्यक्रम आयोजित किया। देवी देवताओं के भजनों के गायन में बड़ी संख्या में महिलाओ ने गायिका का भजन गा कर साथ दिया।
मोहल्ला अन्नपूर्णा नगर में शुक्रवार को मन्दिर प्रांगण में वृन्दावन की भजन गायिका शिवानी ने ढोलक की धुन पर जो राधे राधे गाता है जीवन मे बड़ा सुख पाता है, हरिओम में ओम समाया है मेरा भोला नगर में आया है,राधे अलबेली सरकार रटे जा राधे राधे,राधे का नाम अनमोल बोलो राधे राधे हम भी बोलो राधे तुम भी बोलो राधे राधे भक्तो की आवाज आई राधे राधे आदि भजनों को गाया। भजनों में नगर की महिलाओं ने साथ दिया।
0 Comments