राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क !

हरदोई :. मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी की पहल पर जनपद के परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में गठित कन्या शक्ति समूह के नोडल शिक्षकों का सम्मान समारोह विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरु रानी ने की। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने कन्या शक्ति समूह के द्वारा आयोजित की गई गतिविधियों पर प्रकाश डाला। एसआरजी आशीष कुमार मिश्रा ने कन्या शक्ति समूह के भ्रमण कार्यक्रम की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की। 


कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों द्वारा कन्या शक्ति समूह की बालिकाओं द्वारा शैक्षिक भ्रमण के अनुभवों को साझा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी शिक्षकों से कार्यक्रम को प्रभावी बनाने हेतु  सुझाव मांगे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के विस्तार के संबंध में कार्य योजना बनाई जाने के निर्देश प्रदान किए। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को प्रमाण पत्र व नव वर्ष कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कन्या शक्ति समूह की गतिविधियों के सुचारू आयोजन के लिए उपस्थित शिक्षकों को बधाई दी गई।कार्यक्रम के आयोजन में एसआरजी आशीष कुमार मिश्र,एआरपी अभय सिंह,अनिल मिश्र, नीरज मिश्र, भूपेंद्र प्रताप, रवि कुमार, योगेंद्र सिंह, अजय कुमार,सत्येन्द्र आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन एस आर जी आशीष कुमार मिश्र ने किया।