राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

हरदोई: अलाभित समूहों के बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश दिलाने की दिशा में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज कलेक्ट्रेट कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अलाभित बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश दिलाना सुनिश्चित किया जाये और सहयोग न करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।



सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने विद्यालयों को बंद करने के आदेशों का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ ही, विद्यालयों में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी और पीएम श्री विद्यालयों में मानकों के पूरा होने की बात भी की।



उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।