राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई: सुरसा पुलिस ने शनिवार की रात को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो एक भैंस चोरी की घटना में शामिल थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। पुलिस ने चोरी की गई भैंस के साथ-साथ 27 हजार रुपये की नगदी और घटना में प्रयुक्त पिकअप भी बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक कृष्ण बली सिंह ने बताया कि 1 जनवरी को सुरसा के कन्हई पुरवा निवासी मोहित कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी भैंस घर के बाहर बंधी हुई थी, जो चोरी हो गई। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और सुरसा के ऐंचामऊ निवासी रघुनाथ, लोनार के नस्यौली डामर नौशहरा निवासी जगपाल सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी की भैंस और पिकअप बरामद हुई, साथ ही 27 हजार रुपये भी मिले।
जगपाल सिंह पहले से ही हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और पॉक्सो सहित लगभग 10 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उसके साथी राजीव, जो कि चरौली का निवासी है, की तलाश कर रही है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण बली सिंह, उप निरीक्षक न्यूटन सिंह, नजर मोहम्मद, आरक्षी होरीलाल, लोकेन्द्र सिंह, आयुष भाटी, रतन सिंह शामिल थे।
0 Comments