राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी: निघासन थाना पुलिस की हिरासत में एक युवक की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाने से पहले ही ग्रामीणों ने निघासन हाईवे को जाम करने का प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर कर दिया। इसके बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, मझगई थाना क्षेत्र के हुलसीपुरवा गांव के रामचंद्र (35) को पुलिस ने अवैध शराब बनाने के आरोप में पकड़ लिया था। आरोप है कि पुलिस ने उसे बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है।
0 Comments