राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बताया कि आज हरदोई के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुशील कुमार, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक), ने सड़क दुर्घटनाओं से बचने के उपायों और हेलमेट एवं सीटबेल्ट के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, पम्पलेट, लीफलेट और बुकलेट वितरित किए गए।
जनपद के विभिन्न स्थानों पर यात्री कर अधिकारी विवेक सिंह ने आम जनता को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया। इस दौरान प्रमोद कुमार यादव, यातायात निरीक्षक, विवेक सिंह, यात्री कर अधिकारी, सुशील कुमार, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक), कार्यालय स्टाफ और प्रवर्तन कर्मचारी उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करना है।
0 Comments