राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

हरदोई: कोथावा कस्बे के मेन रोड निवासी रहे बाबूराम अवस्थी की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र दिनेश अवस्थी ने सैकड़ो असहाय बुजुर्गो के बीच कंबल का वितरण किया। पूर्व प्रधान संतोष अवस्थी ने कहा कि असहायों और गरीबों में कंबल का वितरण करना एक बहुत ही पुण्य का काम है।  एक यह के बेहतर कार्य है। बुजुर्गो और असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक बेहतर कार्य है। कहा कि माता-पिता को याद करने के साथ बुजुर्गो और गरीबों की सेवा करने से बड़ी बात नहीं होती है। इस भाग-दौड़ की जिंदगी में कम से कम लोग समय निकालकर एक बेहतर कार्य कर रहे है। 



इस मौके पर दीपक अवस्थी,वैभव अवस्थी, शिवम गुप्ता, ललित तिवारी,अमित अवस्थी, संगम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।