राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क !

हरदोई : कस्बे के संकेत कुश गेस्ट हाउस में मंगलवार की रात्रि श्याम मित्र मंडली द्वारा आयोजित खाटू श्याम भजन कीर्तन का शुभारंभ कमेटी के सदस्यों ने हवन पूजन कर कर किया। ओम म्यूजकल ग्रुप  शहजहाँपुर के कलाकारों ने बाबा श्याम के भजन की प्रस्तुत कर शमाँ बाधा।

बालकलाकार देव गुप्ता ने मै निकला जब घर से हाथों में फूल का हार लेकर बाबा में तेरे द्वारा आया। सचित सक्सेना ने, भरदे भरदे श्याम झोली भरदे, हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है, जीतुगा एक दिन मेरा ये दिल कहता है।साहिल शर्मा ने खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है, तेरी जय जय कार बाबा तेरी जय जय कार है, मेरी ये जीवन गाड़ी श्याम चलता है,क्यो घबड़ाऊ मै मेरा श्याम से नाता है। तेरा जादू खाटू वाले मेरे सिर पर छा गया, में फिर खाटू श्याम आ गया। कलयुग में बस एक सहारा है खाटू वाला श्याम हमारा है। सोनम सक्सेना ने  मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे आएंगे राम आएंगे, तूने क्या क्या दिया हमारे लिए, जी रहे कन्हैया तुम्हारे लिए तुमने सबकुछ दिया हमारे लिए जी रहे कन्हैया तुम्हारे लिए ,भजन गाकर उपस्थित जनसमुदाय को झूमने पर विवश कर दिया। श्याम कमेटी द्वारा खाटू श्याम का छप्पन भोग व भंडारे का आयोजन किया। इस मोके पर श्याम मित्र मंडल कमेटी के श्याम प्रेमी मौजूद रहे।