राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
शाहजहांपुर: मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर पंचायत कांट की टीम के साथ विवादित जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया, जिससे विवाद की स्थिति पैदा हो गई। यह विवाद मरहा तालाब के किनारे बन रहे नाले के निर्माण को लेकर था, जहां मुमताज नामक व्यक्ति का परिवार इस जमीन पर कब्जा कर बैठा था। मुमताज ने इस स्थान को अपनी पुश्तैनी भूमि बताया और पिछले छह महीने से इस मामले का कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।
हालांकि, प्रशासन ने कोर्ट के आदेशों का पालन न करते हुए, पुलिस बल के साथ इस परिवार के सामान को बुलडोजर से हटा दिया। इस दौरान मुमताज की महिलाएं बुलडोजर के सामने खड़ी हो गईं और कुछ महिलाएं तो बुलडोजर पर चढ़ गईं, लेकिन महिला पुलिस ने उन्हें बल प्रयोग कर नीचे उतार लिया।
नगर पंचायत की अधिकारी नूरजहां ने बताया कि मुमताज ने नगर पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया था, जिसे हटवाया गया ताकि नाले का निर्माण कार्य पूरा किया जा सके। इस कदम ने एक बड़ा सवाल उठाया है—क्या प्रशासन की कार्रवाई केवल गरीब परिवारों पर ही लागू होती है?
0 Comments