राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ: लखनऊ में 5 से 7 जनवरी 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला, क्रियात्मक शोध एवं पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेशभर के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय शिक्षा शोध संस्थान के केशव कृपा सभागार में आयोजित हुआ, जहां बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों की सफलता की सराहना की गई।
कार्यक्रम में नवाचारी शिक्षकों ने विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी, जैसे निपुण भारत मिशन, डिजिटल शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से।
राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों में हरदोई से लाल बहादुर गौतम, हाथरस से डॉ. सतना सिंह, डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, झांसी से प्रदीप सेन, एटा से शशिकांत, श्रावस्ती से आशुतोष कुमार, गाजीपुर से शीला सिंह, गाजीपुर से संतोष कुमार, बलिया से संजय यादव, कानपुर नगर से राजन लाल, हरदोई से राजीव कुमार, गोण्डा से भारती भौमिक, सुल्तानपुर से चंद्रपाल राजभर सहित कुल 100 शिक्षकों को प्रदेश के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह स्मृति शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया।
0 Comments