राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

हरदोई: कछौना नगर के स्टेशन रोड स्थित नहर कोठी के सामने रामशंकर गुप्ता के प्रतिष्ठान विशाल वस्त्रालय और ज्वैलर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने लाखों रुपये की ज्वैलरी और लगभग 2 लाख रुपये की नकदी चुराई, साथ ही सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। एडिशनल एसपी, सीओ और थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। इस बड़ी चोरी ने नगरवासियों और व्यापारियों में असुरक्षा और दहशत का माहौल बना दिया है, जिससे लोगों में घबराहट का माहौल है।