राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  कन्नौज : अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब कन्नौज ने शंकरा आई हॉस्पिटल अमलिहा कानपुर के सहयोग से रविवार को दूसरी बार गरीबों व असहायों के सहायतार्थ निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शहर के मोहल्ला ग्वाल मैदान स्थित कान्ह कुंवर इंटर कालेज परिसर में संपन्न हुए शिविर का उद्घाटन समाजसेवी दिनेश सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान लायंस क्लब कन्नौज के वरिष्ठ सदस्य व  कालेज के प्रबंधक वी एन सक्सेना ने कहा कि गरीबों व असहायों की सेवा ही लायंस क्लब का मुख्य ध्येय है। 

  • लायंस क्लब के निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ !
  • शंकरा आई हॉस्पिटल अमलिहा कानपुर के अनुभवी चिकित्सकों ने नेत्र रोगियों का किया परीक्षण !
  • समाजसेवी दिनेश सिंह ने किया फीता काटकर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ ! 
  • शिविर में ग़रीब बुजुर्गों को लायंस क्लब की ओर से वितरित किए गए कम्बल ! 

     पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहर स्थित कान्ह कुंवर इंटर कालेज में लायंस क्लब कन्नौज द्वारा आयोजित किए गए निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समाजसेवी दिनेश सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित  ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट / उप जिला मजिस्ट्रेट सदर सृष्टि मिश्रा ( आई ए एस ) के न आने पर क्लब अध्यक्ष राजीव सिंह द्वारा प्रस्तावित तात्कालिक मुख्य अतिथि के रूप में नेत्र शिविर का उद्घाटन करने के बाद समाजसेवी दिनेश सिंह ने कहा कि गरीबों और असहायों की सेवा में पिछले छह दशकों से लगे लायंस क्लब कन्नौज की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। जिस दौर में समाज के लोगों को नेत्र चिकित्सा के लिए सैकड़ों कोस दूर बड़े शहरों में जाना पड़ता था उस दौर में भी लायंस क्लब कन्नौज की ओर से प्रति वर्ष कन्नौज में ही निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाकर गरीबों की सेवा की जाती थी। क्लब से जुड़े समाज के संभ्रांत लोग आपसी सहयोग से जिस श्रद्धा के साथ गरीबों  की सेवा करते चले आ रहे हैं वह अनुकरणीय है !उन्होंने कहा कि क्लब के सहयोग हेतु वे पहले भी साथ रहे हैं और आगे भी तत्पर रहेंगे।

        लायंस क्लब कन्नौज के वरिष्ठ सदस्य अमित मिश्रा के संचालन में संपन्न हुए नेत्र चिकित्सा उद्घाटन कार्यक्रम में इस वर्ष क्लब की सदस्यता लेने वाले लायन राजेश सिंह को क्लब के अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय से आए सदस्यता प्रमाणपत्र व क्लब का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान धन्यवाद ज्ञापित करते हुए क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन वी एन सक्सेना ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य ही गरीबों व असहायों की सेवा करना है। हम समाज के गरीब व असहाय वर्ग के लोगों की अनुकम्पा प्राप्त व्यक्ति हैं जिनकी वजह से सेवा करने का मौका मिलता है। श्री सक्सेना ने कहा कि लायंस क्लब कन्नौज समाजसेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। यही वजह है कि क्लब की ओर से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर ही नहीं लगाया जाता बल्कि बाढ़ पीड़ितों और शीतलहर से प्रभावित लोगों की मदद भी की जाती है। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए क्लब की ओर से समय- समय पर पौधा रोपड़ भी किया जाता है !नेत्र चिकित्सा शिविर के दौरान आए लोगों में से चयन करके 20 बुजुर्ग व असहाय लोगों को क्लब की ओर से कम्बल वितरित किए गए । 

   इस अवसर पर लायंस क्लब कन्नौज के अध्यक्ष राजीव सिंह, सचिव रजनीश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुमित कुशवाहा के अलावा क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन अरविंद कुमार गुप्ता "अप्पू भैया",  केदारनाथ सामवेदी, प्रफुल्ल केलकर, सुनील दुबे, सर्वेश दुबे, राजेंद्र पाठक, अनिल वर्मा, सौरभ वर्मा, जितेंद्र वर्मा के अलावा समाजसेवी नईमुर्रहमान कमर सहित लायंस बाल विद्या मंदिर की शिक्षिका प्रियंका राठौर, तोशी पाठक, भारती राठौर, सपना यादव, तान्या चतुर्वेदी, अदीबा, फलक नाज व अनुचर धमेंद्र कश्यप ने मौजूद रहकर शिविर में आने वाले नेत्र रोगियों की सेवा की !


कन्नौज : लायंस क्लब कन्नौज द्वारा कान्ह कुंवर इंटर कालेज में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करते समाजसेवी दिनेश सिंह, नेत्र रोगियों का पंजीकरण करती लायंस बाल विद्या मंदिर की शिक्षिकाएं, डार्क रूम में रोगियों का परीक्षण करती शंकरा आई हॉस्पिटल कानपुर की डॉ पीनल एवं कतार में खड़े नेत्र रोगी 

शंकरा आई हॉस्पिटल कानपुर की इस टीम ने किया नेत्र परीक्षण !

कन्नौज शहर के मोहल्ला ग्वाल मैदान स्थित कान्ह कुंवर इंटर कालेज में रविवार को लायंस क्लब कन्नौज द्वारा आयोजित किए गए 57 वें निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में शंकरा आई हॉस्पिटल अमलिहा कानपुर के शरद  पांडेय अपनी टीम के साथ पहुंचे ! जिसमें डॉ पीनल ने नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। उनके सहयोग में अनुष्का, हिमांशु, वंदना यादव व अमरजीत ने पैरामेडिकल स्टाफ के रूप में मौजूद रहे। शंकरा आई हॉस्पिटल की इस टीम ने शिविर के दौरान लायंस क्लब कन्नौज द्वारा 15 दिसंबर को लगाए गए शिविर के उन मरीजों का पुनः परीक्षण भी किया जिन्होंने आंख के आपरेशन करवाए थे। शिविर के दौरान सामान्य मरीजों को निःशुल्क आई ड्रॉप वितरित किए गए और चश्मा लगाने के लिए आंखों का परीक्षण भी किया गया।