राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले में चाइनीज मांझे के कारण एक सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय सिपाही शाहरुख खान बाइक से जा रहे थे, तभी उनकी गर्दन चाइनीज मांझे से उलझ गई, जिससे उनकी गर्दन कट गई। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अजीजगंज इलाके में आज सुबह हुई। शाहरुख खान पुलिस लाइन में तैनात थे और अमरोहा के रहने वाले थे।



पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के बावजूद जिले में इसकी बिक्री जारी है। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैध चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।