राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई: पानी की टंकी के परिसर में सांसद अशोक रावत ने स्व शिव रतन लाल शर्मा उर्फ टाटधारी की मूर्ति का अनावरण कर 1000 गरीबों को कंबल वितरित किए।
नगर पंचायत में सांसद अशोक रावत ने जरूरतमंद 1000 निर्धनों को कंबल वितरित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार गरीबो के हितों के लिए लगातार कार्य कर रही है। आवास,शौचालय, आयुष्मान से लेकर गैस चूल्हे का इंतजाम सरकार ने किए है। वरिष्ठ भाजपा नेता अभय शंकर शुक्ला ने जनहित के कार्यो का बखान किया।
अधिशासी अधिकारी व उपजिला अधिकारी बिलग्राम राकेश कुमार ने बताया कि नगर पंचायत में नगर के सभासदों द्वारा जरूरतमंदों को चिन्हित करके नगर पंचायत के लगभग 1000 लोगों को कंबल वितरित किए गए। नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार देशराज, जेई निर्विकार मिश्रा, नगर सभासद अमित कुमार गुप्ता,प्रिंस बाथम विजय कुमार वर्मा धीरू, संजीव कुमार गुप्ता,मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments