राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

हरदोई: सदर तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जन शिकायतों को सुना। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवैध कब्जों के मामलों में त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता पर बल दिया और चकरोड पर कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने सेवा निवृत कर्मचारियों के देयकों के भुगतान में अनावश्यक विलम्ब न करने की बात भी कही।



डीएम ने भूमि विवादों के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने रास्ते में दीवार खड़ी करने की घटना में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए और पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही।



इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, उप जिलाधिकारी सुशील कुमार मिश्रा, तहसीलदार सचिन्द्र शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार और अन्य सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।