राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क !

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई। नव वर्ष को लेकर सड़कों पर होने वाले शोर शराबे और शराब पीकर गाड़ी चलाने को रोकने के लिए बरेली जोन के सभी जिलों के चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। 

रेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने बताया सभी जनपदों में किसी भी प्रकार के हुड़दंगे को रोकने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किए गए।