राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई: कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शत्रु संपत्ति के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शत्रु संपत्तियों का तत्काल सत्यापन किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि इन संपत्तियों पर किसी प्रकार का अवैध कब्जा किया गया है, तो उसे बिना देरी के हटाया जाए। इसके साथ ही शत्रु संपत्तियों का विवरण निर्धारित प्रारूप में तैयार करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार और अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी की इस पहल से शत्रु संपत्तियों के अवैध कब्जे को खत्म करने और उनके सत्यापन को लेकर प्रशासनिक सक्रियता को बल मिलेगा।
0 Comments