A 3 year old girl was raped by a young man living in the neighbourhood
  • May 15, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : थाना हैदराबाद की अजान चौकी क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने तीन साल की बच्ची को बहला फुसलाकर अपने घर ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी अनुसार पीड़ित बच्ची मंगलवार की शाम करीब 6 बजे घर के बाहर खेल रही थी।इसी दौरान आरोपी युवक ने उक्त बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने पास बुला लिया। फिर आरोपी युवक, मासूम बच्ची को चॉकलेट टाफी देकर अपने साथ घर के कमरे में ले गया और उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब बच्ची की रो रो कर तबीयत बिगड़ी तो आरोपी डर कर उसे घर के बाहर 5 रुपये देकर छोड़ दिया। इस दौरान वहां पर कुछ लोगों ने बच्ची को घर के बाहर छोड़ते युवक को देख लिया था। बच्ची रोते हुए डरी सहमी अपने घर पहुंची जिसपर परिजनों को लगा की उसे किसी ने मारा होगा। फिर किसी तरह बच्ची की मां ने खाना पिला खिलाकर उसे सुला दिया रात करीब 10 बजे मासूम बच्ची जागी तो उसे टायलेट लगा थी जब मासूम बच्ची टायलेट गई तो उसे दर्द हुआ और उसके गुप्तांग अंग से ब्लड आ गया जिसपर मासूम बच्ची के पिता ने उससे पूछा तो रो रो कर बताया पड़ोस के एक युवक ने हमें कमरे में बंद कर दिया था । मासूम बच्ची की मां ने उसकी हालत देखकर उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। सुबह जब हुई तो उसके परिजनों ने आनन-फानन में हैदराबाद पुलिस को जानकारी दी । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की और बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेजा जहां बच्ची की हालत ठीक थी।जिसपर पुलिस ने तुरंत बच्ची का मेडिकल जांच करा कर। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी बब्लू उर्फ़ ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार कर धारा 65(2) BNS व 5M/6 पाक्सो एक्ट बनाम बबलू उर्फ ब्रजेश पुत्र स्व० दीनदयाल के पंजीकृत कर न्यायालय सम्मुख भेजा गया। मामले की विवेचन थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *