• October 15, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

धौरहरा खीरी। बेसहारा पशुओं से किसान परेशान हैं। आए दिन पशु खेतों में खड़ी फसल को चौपट कर देते हैं। जिस पर आक्रोशित किसानों ने मंगलवार को तहसील परिसर पर धरना देना शुरू कर दिया। बाद में एसडीएम के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। 


मंगलवार को तमाम किसान भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले धार तहसील परिसर पर पहुंचे। यहां पर सभी नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। किसानों का कहना था कि गोशालाएं होने के बाद भी तमाम पशु बेसहारा घूम रहे हैं। यह पशु आए दिन खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई बार अधिकारियों से इस संबंध में बात की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसानों का कहना था कि बेसहारा पशुओं के साथ ही वह गन्ना भुगतान न होने, बिजली व खाद न मिलने से भी काफी परेशान हैं। काफी देर तक नारेबाजी होने पर एसडीएम राजेश कुमार मौके पर आए। उन्होंने करीब सात सौ पशुओं को जल्द गोशाला में भेजने का आश्वासन दिया। जिस पर धरना समाप्त हुआ। इस मौके पर राजपाल शर्मा, बलबीर सिंह, दिलबाग सिंह, पवन कुमार पाठक आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *